नागपुर: शहर क़े सुरेश भट्ट सभागृह में मुकेश फैंस क्लब की ओर से जाने माने पार्श्व गायक नितीन मुकेश का सत्कार किया गया. इस दौरान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष गायक जयप्रकाश मालवीय ने 82 बार रक्तदान करने का इतिहास रचा. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सदस्य गायक प्रा. डॉ. राजेश नाईक, ब्रिजेश सेगन, मीराताई शर्मा, वीणा घटवाई, ए. एन. शर्मा, संजय पिल्ले, लतेश कुरानी, दर्शना मालवीय तथा अन्य मान्यवर मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सत्कार समारंभ के उपलक्ष में नितिन मुकेश के गीतों के कार्यक्रम के सिलसिले में नितीन मुकेश नागपुर आए हुए थे, जिस दौरान इनसे संस्था के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की.
Published On :
Mon, Jun 3rd, 2019
By Nagpur Today
नागपुर आए गायक नितीन मुकेश का मुकेश फैंस क्लब ने किया सत्कार
Advertisement