नागपुर: दादीजी सेवक परिवार की ओर से प्रतिमाह विभिन्न स्थानों पर सेवार्थ प्रसाद वितरण किया जाता है. इसी कड़ी में चैदहवां मासिक प्रसाद वितरण गांधी पुतला चैक, महल के रेणुका माता मंदिर परिसर में किया गया. सर्वप्रथम रेणुका माता मंदिर व नंदनवन के राणी सती मंदिर में माता जी को भोग अर्पित किया गया. पश्चात भक्तों में इसका वितरण किया गया. प्रसाद का लाभ सैंकड़ों भक्तों ने उठाया. इस अवसर पर दादी सेवक परिवार की ओर से बताया गया कि 7 जुलाई को परिवार का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा. सफलतार्थ दादीजी सेवक परिवार के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.
Published On :
Mon, Jun 3rd, 2019
By Nagpur Today
दादीजी सेवक परिवार ने किया रेणुका माता मंदिर में प्रसाद वितरण
Advertisement