Published On : Wed, Sep 19th, 2018

नाग नदी : पहले विस्थापित करो फिर करने देंगे अधिग्रहण

Advertisement

नागपुर: नाग नदी सौन्दर्यीयकरण के लिए दोनों ओर मनपा प्रशासन १५-१५ मीटर जगह अधिग्रहण करेगी. इस मामले में कई प्रकार के आरोप लगाते हुए जय जवान जय किसान संगठन ने विरोध दर्ज कराया. इसे लेकर उनकी ओर ये प्रभारी मनपायुक्त से मुलाकात की गई. इस अवसर पर एनसीपी के एकमात्र नगरसेवक पेठे उपस्थित थे.

संगठन के प्रमुख प्रशांत पवार ने बताया कि उक्त पहल से हजारों नागरिकों पहले विस्थापित की जाएं फिर उन्हें अधिग्रहण के तहत हटाया जाए. कई दशक से रह रहे नागरिकों को बेघर कर व्यावसायिक घरानों को इन जगहों पर तरजीह दी जाएगी. इस सन्दर्भ में अगली आमसभा के पूर्व ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आमसभा के दिन २४ सितम्बर को आमसभा स्थल पर मोर्चा ले जाने की चेतावनी भी उन्होंने दी.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

याद रहे कि मनपा आयुक्त के अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण मनपा की आम सभा अगली तारीख तक स्थगित कर दी गई थी. सभा स्थगित होने के चलते कई अहम मुद्दों पर आम सभा की मंजूरी के लिए कुछ वक्त और इंतज़ार करना पड़ रहा है. २४ सितम्बर को होने वाली आम सभा में नाग नदी का यूजर बदलने का भी विषय है. जापान की कंपनी जायका (जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी) द्वारा नाग नदी के पुनर्रुद्धार के प्रोजेक्ट में निवेश की मंजूरी दिए जाने के बाद मनपा इस काम में भिड़ चुकी है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ जायका कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई 29 अगस्त को हुई बैठक के समाचार के साथ नागपुर टुडे ने बताया था की,किसी भी नदी में कोई कार्य करने से पहले उसे नोटिफाई करना जरूरी है। नदी के नोटिफाई हो जाने के बाद नदी के अगल-बगल किसी भी तरह का निर्माणकार्य नहीं किया जा सकता है या जो निर्माण पहले किया जा चुका है उसे हटाया जाना जरूरी है.

मनपा के नगर रचना विभाग ने आम सभा में मंजूरी के लिए जो प्रस्ताव भेजा है उसमें इस शर्त का भी उल्लेख है. आम सभा में नदी का एमआरटीपी ( महाराष्ट्र रीजनल टाऊन प्लांगिग एक्ट ) के कलम 37 के तहत यूजर चेंज किए जाने का प्रस्ताव पास होने के बाद इसे राज्य सरकार के शहरी विकास मंत्रालय में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो पायेगा.

लगभग 1252 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से शहर की नाग नदी के साथ पीली नदी को प्रदूषणमुक्त करने के साथ ही नदी के आस पास सौंदर्यीकरण किया जाएगा. लेकिन इस काम में सबसे बड़ी बाधा दोनों नदी के किनारे बने निर्माणकार्य है. कई स्थानों पर अवैध निर्माण भी है.

नगर रचना विभाग ने दोनों नदियों के अंतर्गत आने वाले मनपा के ज़ोन ऑफिस और सिटी सर्वे विभाग को नदी के इर्दगिर्द बने निर्माणकार्य की रिपोर्ट देने को कहा है. दोनों मनपा अब नदियों के किनारे बने बीते वर्षों में हुए निर्माणकार्यो का सर्वे करेगी. जिसके बाद यहाँ बसे लोगों को विस्थापित या हटायें जाने को लेकर होने वाले काम का प्रारूप तैयार करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement