गडचिरोली : अहेरी तहसील के कमलापुर गांव में बीती रात पचास से अधिक माओवादी गांव में घुस आए और गांव में बड़े बड़े बैनर्स तथा पेंपलेट चिपका कर गायब हो गए. यह पोस्टर्स 21 सितंबर के माओवादी स्थापना दिन के अवसर के लिए लगाए गए हैं.
चौंकानेवाली बात यह है कि इस गाँव में पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रखने के लिए कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
बावजूद आंखों में धूल झोंककर अपनी उपस्थिति दर्ज करा गए नक्सली. कमलापुर गांव की पहचान माओवादी नक्सलियों की जन्मभूमि के तौर पर की जाती है .
Advertisement

Advertisement
Advertisement