Published On : Wed, Oct 10th, 2018

मुस्लिम आरक्षण पर पुणे में १३ को प्रतिनिधिक सभा

Advertisement

नागपुर : महाराष्ट्र में चल रहे “मुस्लिम आरक्षण आंदोलन” पर सरकार को सकारात्मक भुमिका लेते हुए आरक्षण देने की मांग को लेकर किए जानेवाले आंदोलन की सही दिशा और भूमिका पर विचार करने के लिए पुणे में महाराष्ट्रीयन मुस्लिम आरक्षण आंदोलन (मां आंदोलन) की ओर से विविध संगठनों के प्रतिनिधियों की सभा शनिवार 13 अक्टूबर को 12 बजे आयोजित की गई है. जिसका आयोजन मां आंदोलन की राज्य आमंत्रक सिम्मी शेख द्वारा किया गया है. सभा का आयोजन पुणे के क्वींस गार्डन के निकट नया शासकीय विश्रामालय में किया गया है.

सभा की अध्यक्षता प्रसिध्द साहित्यकार सामाजिक आंदोलन के नेतृत्वकर्ता एवं मां आंदोलन तथा भारतीय मुस्लीम परिषद के अध्यक्ष प्रा. जावेद पाशा कुरैशी करेंगे. उद्धघाटन सुराज्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष फारूख अहमद के हाथों होगा.

प्रमुख अतिथी के रूप में मराठा क्रांति मोर्चा शांताराम कुंजीर एवं अतिथी मूलनिवासी मुस्लिम मंच के अध्यक्ष अंजूम ईनामदार , मुस्तफा पौंजेकर ,फिरोज मसुलदार , पुणे जिला आमंत्रक सय्यद युषा, मुनव्वर कुरेशी, अजमत पठाण, जावेद हाशमी, मां आंदोलन महिला प्रमुख ताहीरा शेख (नागपूर), विदर्भ महिला प्रमुख संपर्क प्रमुख शाहिस्ता खान (चंद्रपूर), जमीरभाई कागदी,हाजी फिरोज भाई खान, हाजी गफूरभाई पठाण, आरबाज शेख, पुणे जिल्हा अध्यक्ष रिजवाण पटेल, उपाध्यक्ष पैगंबर शेख जुन्नर,तालुका अध्यक्ष आमीर शेख,खालिद पटेल आदि उपस्थित रहेंगे.