नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार प्रकाशित स्वास्थ्य पुस्तिका का विमोचन मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के हाथों किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त निर्भय जैन, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, मलेरिया व हाथी रोग अधिकारी डॉ. जस्मीन मुलाणी, राजेश ठाकरे, सुनिल दातार व योगेश नागे उपस्थित थे।
नागपुर मनपा प्रभावी संचार के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच की खाई को कम करके नागरिकों तक आवश्यक सेवाओं को पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहा है। यह ब्रोशर ऐसा ही एक प्रयास है।
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी के मार्गदर्शन के अनुसार डॉ. जैस्मीन मुलानी ने उक्त पुस्तक की परिकल्पना, लेखन और संपादन किया।
इस सूचना-पुस्तिका में अच्छे स्वास्थ्य, साफ-सफाई, बीमार होने पर बरती जाने वाली देखभाल, नागरिकों में रोगों के प्रति भ्रांतियों को दूर करने, कीट-रोगों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता तथा महानगरपालिका द्वारा किए गए अभिनव उपायों की जानकारी दी गई है।