Published On : Tue, Aug 7th, 2018

इन मछुआरे भाईयों को मिली ऐसी मछली जिससे पल भर में बदल गई किस्मत मिला इतना पैसा..

Advertisement

कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नहीं जानता. जैसे मुंबई के दो मछुआरे भाईयों की बदल गई. इन भाईयों को समुद्र में एक ऐसी मछली मिली कि वो लखपति बन गए. दरअसल, आम दिनों की तरह महेश और मंगल दोनों भाई समुद्र में मछली पकड़ रहे थे.

इसी बीच उनके हाथ घोल मछली लग गई, जिसने उन्हें लखपति बना दिया. शुक्रवार को मछुआरे रोज की तरह पालघर समुद्रतट पर मछलियां पकड़ने गए थे. यहां उसके जाल में घोल मछली फंस गई जो 5.5 लाख रुपए में बिकी.

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि मुंबई के मछुआरे महेश अपने भाई के साथ शुक्रवार को मछली पकड़ने गए थे. उनके जाल में एक 30 किलो की मछली फंस गई. यह कोई सामान्य मछली नहीं थी बल्कि घोल मछली थी. सोमवार को इस मछली की बोली लगाई गई. बोली बीस मिनट तक चली और मछली को 5.5 लाख रुपये में एक व्यापारी ने खरीद लिया.

बता दें कि घोल मछली खाने में स्वादिष्ट तो होती ही है. इस मछली में चमत्कारी औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण पूर्वी एशिया में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. यहां तक कि घोल को ‘सोने के दिल वाली मछली’ के रूप में भी जाना जाता है.

घोल मछली की स्किन में उच्च गुणवत्ता वाला कोलेजन पाया जाता है. इस कोलेजन को दवाओं के अलावा क्रियाशील आहार, कॉस्मेटिक उत्पादों को बनाने में प्रयोग किया जाता है. बीते कुछ सालों में इन सामग्री की वैश्विक मांग बढ़ रही है.

घोल मछलियों का निर्यात सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, हॉन्ग-कॉन्ग और जापान में किया जाता है. सबसे सस्ती घोल मछली 8,000 से 10,000 रुपये तक की होती है. बता दें कि मई में भायंदर के एक मछुआरे विलियम गबरू ने यूटान से एक मंहगी घोल मछली पकड़ी थी. वह मछली 5.16 लाख रुपये में बिकी थी.

Advertisement
Advertisement