Published On : Fri, Oct 17th, 2014

सालेकसा : प्रफुल पटेल ने किया श्री अर्धनारेश्वलय के दर्शन

Advertisement

shree patel  (1)
सालेकसा (गोंदिया)।
तहसील के 15 नवयुवकों द्वारा निःस्वार्थ भाव से स्वयंम श्रमदान करके रात्रकालीन 8 बजे से 12 बजे तक विशालकाय चट्टानों को तोड़कर बनायीं गयी, नवयुवक गणों की पावन कर्मभुमि श्री अर्धनारेश्वलय शिवगण मंगल भवन हलबीटोला में प्रफुल पटेल ने दर्शन लिया. इस अवसर पर परिसर के नवयुवकों द्वारा श्रमदान से किये प्रगती को देखकर उन्होंने सभी 15 नवयुवकों की प्रशंसा की है. मंदिर के नवयुवकों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मंदीर परिसर की जानकारी दी. इस दौरान प्रफुलभाई पटेल, विधायक राजेंद्र जैन, रमेश ताराम, पूर्व म्हाडा अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी, लक्ष्मण नागपुरे, प्रभाकर दोनोडे, ग्रा. प. सदस्य अनुसया गाते, निलकंठ कापसे उपस्थित थे.

shree patel
श्री अर्धनारेश्वलय ट्रस्ट उपाध्यक्ष गोविंद बरकड़े, सचिव बाजीराव तरोने,सदस्य श्रीनूवई, विद्यार्थी पात्र,रमेश फरकुडे, दुर्गाप्रसाद साहू, मुनेश्वर कापसे, भरत साहू, नविन भेड़ाकर, रमेश कापसे, चेतन बिसेन, लोकेश कोरे, संतोष कोरे, तथा श्री अर्धनारेश्वलय महिला जागृति समिति से अध्यक्ष ममता कापसे, उपाध्यक्ष बिदेश्वरी बाबनथडे, लक्ष्मी तरोने, गंगाबाई शेंडे, मीराबाई कापसे, वंदना कापसे उपस्थित थे. ट्रस्ट के द्वारा श्री अर्धनारेश्वलय की प्रतिमा प्रफुलभाई पटेल को भेंट दी गयी.