Published On : Wed, Feb 19th, 2020

नासुप्र में मनाई गई श्री. छत्रपती शिवाजी महाराज इनकी ३९०वी जयंती

Advertisement

नागपूर: अखंड भारत का सपना देखने और स्वराज की स्थापना करनेवाले शौर्य से पूर्ण एक महान राजा, युद्धनितीकार, महापराक्रमी, कृषिप्रधान, स्त्री प्रधान व समान संस्कृति के रक्षक, सभी धर्मो के प्रति आस्था और मानवतावादी दृष्टीकोन रखनेवाले, बहादुर, बुद्धिमान श्री. छत्रपती शिवाजी महाराज इनकी ३९०वी जयंती आज बुधवार, दिनांक १९ फरवरी को सदर स्थित नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय में मनाई गई.

जहाँ नामप्राविप्र के अपर आयुक्त श्री. हेमंत पवार इन्होने श्री. छत्रपती शिवाजी महाराज इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हे अभिवादन किया.

इस कार्यक्रम में नासुप्र के अधिक्षक अभियंता श्री. पी.पी. धनकर, नामप्रविप्रा के अधिक्षक अभियंता श्रीमती लीना उपाध्ये, नामप्राविप्र के मुख्यलेखा अधिकारी (वित्त) श्री. हेमंत ठाकरे, नासुप्र के विधी अधिकारी श्रीमती प्रियंका इरखेडे, कार्यकारी अभियंता श्री. मिलिंद देवरस, कार्यकारी अभियंता श्री. संजय पोहेकर, आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत साथ ही नासुप्र और नामप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.