कन्हान (नागपुर)। दिवाली के दूसरे दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में मंडई उत्सव प्रारम्भ हो गया है. लोक शाहीर कलाकार दंडार, खंडीगम्मत, तमाशा, लावणी से लोगों का मनोरंजन कर रहे है. इसके साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें प्रति वर्ष दहेज़ बलि, भ्रूण हत्या, अंधश्रद्धा, सफाई, व्यसन जैसे कुरितियों पर समग्र जनजागृति की जाती है. वराड़ा गांव में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए. नवयुवक शारदा मंडल की ओर से खंडी गम्मत और सार्वजनिक गणेश मंडल की ओर से लावणी प्रस्तुत की गई. टेकाड़ी में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे है. इससे पूर्व मंडई उत्सव शानदार तरीके से प्रारम्भ हुआ. वहीं दूसरी ओर हुमान चौक पर सटक निवासी शाहिर रामदास व बंदु भाऊ तथा डुमरी निवासी गुणवंतभाऊ व कमलकरभाऊ ने खण्डी गम्मत तथा श्रीकृष्ण मंदिर टेकड़ी में घाटरोहणा के बाळाभाऊ ने तमाशा की प्रस्तुति दी. यह उत्सव कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा.
Published On :
Thu, Oct 30th, 2014
By Nagpur Today
कन्हान : मंडई उत्सव – शानदार प्रस्तुतियाँ ने मन मोहा
Advertisement
Advertisement