Advertisement
साकोली (भंडारा)। तालुका के वडेगांव में कल बुधवार को दोपहर एक बजे सात साल की अपनी ही भतीजी के साथ जबरदस्ती करने वाले हैवान चाचा दिगंबर कंठीलाल ठाकरे (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वडेगांव के दिगंबर ठाकरे के घर श्राद्ध का कार्यक्रम होने के कारण पीड़ित बच्ची की मां खाना बनाने गई थी. दोपहर एक बजे के आसपास दिगंबर बच्ची को लाने के लिए उसके स्कूल गया. स्कूल से उसे घर लेकर आया. और घर में कोई नहीं होने के चलते दिगंबर पर हैवानियत सवार हो गई और उसने बच्ची से जबरदस्ती कर ली. बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी और मां ने पुलिस को. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिगंबर को हवालात में डाल दिया. इससे पूर्व बच्ची का मेडिकल कराया गया, जहां शिकायत सही पाई गई. पीआई खारतोडे आगे की जांच कर रहे हैं.
Representational Pic
Advertisement