सिनिअर क्लर्क वाघ के खिलाफ गुनाह दर्ज
यवतमाल। स्थानीय पेशवे प्लॉट स्थित धर्मदाय आयुक्त कार्यालय के सिनिअर क्लर्क सुरेश वाघ ने आज सुबह 10.15 बजे इसी कार्यालय की महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ की. घटना के समय यह महिला कर्मी निचे के हाल में काम कर रही थी. उसी समय पिछे से जाकर इसने कारनामें को अंजाम दिया. घटना की शिकायत के बाद यवतमाल शहर थाने में आरोपी वाघ के खिलाफ भादंवि की धारा 354 में गुनाह दर्ज किया गया है. थानेदार चव्हाण मामले की जांच कर रहें है. छेड़छाड की इस कार्यालय की धर्मदाय सहायक आयुक्त भी एक महिला होने के बाद भी महिलाओं पर इस प्रकार के अत्याचार हों रहें है. ऐसी प्रतिक्रिया कार्यालयीन कर्मियों ने व्यक्त की है.

Representational Pic
Advertisement








