बुलढाणा। तालुका में देऊलगांव घुबे के स्वामी विवेकानन्द क्रीड़ा मण्डल के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्पीड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया गया है. इससे पूर्व 5-6 अक्टूबर को राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित एच.आर.डी. सेंटर, नाशिक में किया गया. जहाँ तालुका के देऊलगांव घुबे के स्वामी विवेकानन्द क्रीड़ा मंडल के खिलाड़ी सतीश आत्माराम खेडेकर व गणेश रामकृष्ण घुबे सीनियर ग्रुप में तथा शंकर संतोष पवार का जूनियर ग्रुप में चयन किया गया. स्पोर्ट्स स्पीडबॉल असो. ऑफ़ इण्डिया के मार्फ़त दिल्ली में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्पीडबॉल स्पर्धा के लिए उपरोक्त खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे.
Published On :
Tue, Nov 11th, 2014
By Nagpur Today
बुलढाणा : 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित
Advertisement