Advertisement
नागपुर: शुक्रवार दिनांक 22 नवम्बर को सुबह जैन इंटरनेशनल स्कूल के खेल के मैदान में खेलते हुए गिरकर मृत्यु होने की जानकारी एलेक्सिस हॉस्पिटल द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में बच्चे की मौत होने की जानकारी आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ ने स्कूल की प्राध्यापक और संचालक से जाननी चाही. तो उन्होंने इस संदर्भ में जवाब देने से इनकार कर दिया.
नियम के तहत विद्यार्थियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी प्राध्यापक की होती है और यदि कोई भी घटना मैं विद्यार्थी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी हालत में उसकी जानकारी देना, अध्यापक की ज़िम्मेदारी है. लेकिन इस मामले में बच्चे की मौत का कारण स्कूल प्रशासन द्वारा बताया नहीं जा रहा है.
ऐसी हालत में शरीफ ने माँग की हैं कि पुलिस स्कूल परिसर के कैमरे की रिकॉर्डिंग और डीवीआर जब्त करें. जिससे हक़ीक़त सामने आएगी.
Advertisement