Advertisement
मथुरा। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुखिया मोहन भागव की कार का काफिला आपस में टकरा गया है। मथुरा में मोहन भागवत की कार काफिला अचानक उस वक्त आपस में टकरा गया जब एक कार का टायर फट गया। यह घटना मथुरा के सुरीर के पास हुई है, घटना में संघ प्रमुख मोहन भागवत सुरक्षित हैं।
घटना यमुना एक्सप्रेस वे के सुरीर थानाक्षेत्र में हुई है। घटना में संघ प्रमुख पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मोहन भागवत को घटना के बाद दूसरी कार में बैठाकर वृंदावन भेज दिया गया।