– भाजपा कोर कमिटी की बैठक में दी गई जानकारी
File Photo
नागपुर: वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने उपस्थितों को बताया कि आगामी 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर आगमन हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ स्तर पर सभाएं/ बैठकें आयोजित करें।
आज शनिवार की सुबह नागपुर के रवि भवन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े की अध्यक्षता में शहर भाजपा पदाधिकारियों, पूर्व सांसद,वर्तमान विधायकों की कोर कमिटी की अहम बैठक हुई।
इस बैठक में भाजपा केे शहराध्यक्ष प्रवीण दटके,महापौर नंदा जिचकार, विधायक कृष्णा खोपड़े,सुधाकर देशमुख,विकास कुंभारे,मिलिंद माने, सुधाकर कोहले,उपमहापौर दीपराज पारडीकर,स्थाई समिति सभापति प्रदीप पोहाणे,दयाशंकर तिवारी,संदीप जाधव, चेतना टांक, दिव्या धुरडे,अर्चना डेहनकर,कीर्तिदा अजमेरा,जयप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
दोपहर बाद शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी हेतु इच्छुकों से बागड़े चर्चा करेंगे।