Published On : Mon, Sep 9th, 2019

लोकमान्य नगर पार आग का मॉकड्रील

Advertisement

१० मिनिट में पाया काबू

नागपुर : आपातकालीन परिस्थिती के दौरान ड्युटी पार कार्यरत टीम सुरक्षा के प्रति कितनी सतर्क है,इसकी जांच पडताल करने के लिए महा मेट्रो द्वारा समय-समय पार मॉकड्रील का आयोजन किया जाता है ! महा मेट्रो कि अक्वा लाइन रिच-३ के लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन पार बुधवार को दोपहर १२.३० बजे खतरे का सायरन बजते हि स्टेशन पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए

प्लेटफार्म पार हो रहे वेल्डिंग के कार्य के दौरान लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन उपकरण का प्रयोग किया गया, लेकीन आग की स्थिती बिगडते देख तुरंत मनपा अग्निशमन विभाग और एम्बुलेंस को बुलाया गया ! सूचना मिलते हि अग्निशामक विभाग के सहायक स्टेशन अधिकारी केशव कोठे तथा सुरक्षा विशेषज्ञ अमनुला और कार्तिक सुभेदार दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे आग को तुरंत काबू में किया गया

एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल रवाना किया गया ! एकाएक उत्पन्न विषम परिस्थिती को मात करने के लिए ड्युटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी कितने सतर्क इसकी जांच-पडताल के लिए महामेट्रो द्वारा अकस्मात मॉक-ड्रील का आयोजन किया जाता है