Published On : Thu, Oct 20th, 2016

फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” के खिलाफ मनसे ने किया प्रदर्शन

Advertisement

mns-protest-against-ae-dil-hai-mushkil-1

नागपुर: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्माता – निर्देशक करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का विरोध किया। शहर मनसे के कार्यकर्ता नागपुर के सिनेमैक्स मल्टीप्लेक्स के अंदर घुसकर नारेबाजी की। मनसे कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स के मैनेजर को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए धमकाया और साथ में निवेदन भी सौंपा। मनसे नेता प्रशांत पवार ने चेतावनी के बाद भी फिल्म प्रदर्शित करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी। राज्य भर में फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी के चलते मनसे “ऐ दिल है मुश्किल” का विरोध कर रही है।

हालांकि फिल्म के निर्माता करण जौहर ने अपनी किसी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को काम न देने का भरोसा देते हुए माफ़ी माँग ली है पर मनसे कार्यकर्ता उनकी इस माफ़ी से खुश दिखाई नहीं दे रहे। मनसे कार्यकर्ताओ के मुताबिक आर्थिक नुकसान को देखते हुए करण ने माफ़ी माँगी है जो नाकाफी है। अगर करण जौहर सच में माफ़ी माँग रहे है तो वो मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात कर फिल्म की 80 फीसदी कमाई शहीदों के परिजनों को देने का वादा करे। फिल्म को लेकर मनसे द्वारा अख्तियार की गई भूमिका के चलते राज्य भर में सिनेमागृह में तगड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच फिल्म के शो दिखाए जा रहे है।

mns-protest-against-ae-dil-hai-mushkil-2