Published On : Mon, Jan 5th, 2015

धारणी : बेमौसम की बारिश से फसलों का भारी नुकसान


धारणी (अमरावती)।
  नए वर्ष की शुरुवात में ही बैमौसम की बारिश ने फसलों को जमकर नुकसान पंहुचाया है. यहां तुअर व सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम के इस तेवर से  किसानों में हा-हाकार मचा है.  मुसलाधार बारिश ने चने  की फसल बर्बाद की है.

इस क्षेत्र के अधिकांश किसान सब्जि की फसल लेते है. लेकिन इस बारिश ने पालक, मेथी, गोबी, देसी टमाटर, सेम, राजगुरा, सहित सभी फसलों को ख्रराब किया है. अधिक बारिश के कारण अंकुरित बीज भी बह गए है. तहसील में बारिश की मार से बची फसले बदरारे मौसम की चपेट में हैं बदली के कारण पौधों पर रोगों पर किटकों का प्रादुर्भाव दिखाई देने लगे है. आने वाले समय में इसके परिणाम दिखाई देंगे. सब्जियों की फसलों पर भी यह प्रभाव है. इस बारिश और  बदली के कारण चार दिनों  से सूर्यदर्शन नहीं हुए. इस बारिश के कारण जंगल की रौनक दुगनी हुई है. हरियाली अपने चरम पर है. झरनों का प्रवाह तेज हो गया है. मनोहारी दृष्य हर किसी को अपनी ओर आक र्षित कर रहे है. लुढक़ता तापमान यहां काश्मिर का अहसास दे रहा है.

Crop 2

File pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,63,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above