Published On : Mon, Jun 7th, 2021

विधायक कुमार जयमंगल व पूर्व विधायक जामा को मिला मौका

Advertisement

– इंटक के रेड्डी गुट ने सीआईएल को जेबीसीसीआई के लिए प्रतिनिधियों के भेजे नाम


नागपुर – इंटक ने जेबीसीसीआई के लिए चार- चार प्रतिनिधियों के नाम कोल इंडिया को प्रेषित किए हैं। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी संजीव रेड्डी ने ईमेल क जरिए सीआईएल के जीएम (एमपी एंड आईआर) को सूची भेजी है। डा. रेड्डी ने उनके द्वारा भेजे गए नामों को नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित होने वाली जेबीसीसीआई में शामिल करने अनुरोध किया है। चार नाम मुख्य प्रतिनिधि और चार नाम वैकल्पिक प्रतिनिधि के तौर पर दिए गए हैं।

यहां बताना होगा कि इंटक का तिवारी और ददई दुबे गुट भी जेबीसीसीआई के लिए दावेदार कर रहा है। जेबीसीसीआई- X में भी इंटक के लिए चार सदस्यों का स्लाॅट था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण इंटक को जेबीसीसीआई से बाहर होना पड़ा था।
इधर, सीआईल ने 30 मई को सीआईएल प्रबंधन ने चर्चा के लिए इंटक को छोड़ चार यूनियन को बुलाया था। संयुक्त रूप से चार्टर आफ डिमांड तैयार करने के लिए एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू ने 2 जून को बैठक की थी। इसमें भी इंटक को आंमत्रित नहीं किया गया था।

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जो निम्न प्रकार हैं-

प्रमुख प्रतिनिधि
१- विधायक कुमार जयमंगल,बोकारो,झारखंड
२- पूर्व विधायक एसक्यू जामा,नागपुर,महाराष्ट्र
३- सौभाग्य प्रधान,अंगुल,ओड़िसा
४- ललन चौबे,धनबाद,झारखंड

पर्यायी प्रतिनिधि
१-पीके राय,कोरिआ,छत्तीसगढ़
२- बी जनक प्रसाद,आदिलाबाद
३-चंडी बनर्जी,बुरडवन,पश्चिम बंगाल
४- बीरेंद्र सिंह बिष्ट,सिंगरौली,मध्यप्रदेश

Advertisement
Advertisement