Published On : Wed, Nov 12th, 2014

काटोल : मोहदी (दलवी) में विधायक देशमुख का लड्डूतुला

MLA Ashish Deshmukh Laddutula
काटोल (नागपुर)।
विधायक आशीष देशमुख का लड्डूतुला कार्यक्रम अनिल डोमाजी जिचकार के सौजन्य से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मार्गदर्शन पूर्व सरपंच व कुणबी समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष रमेश दलवी ने कर कहा कि वे मोहदी (दलवी) स्थित मदार नदी पर धरना देकर प्रमुख मुद्दे उठाये थे. उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता ज्ञानेश्वरराव जिचकार ने गांव की समस्याएं गिनाई. वहीं विधायक ने अपने सत्कार के एवज में कहा कि आपने मुझे अपना अमूल्य मत देकर सम्मानित किया उसी तरह में विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध रहूँगा. पिछले 20 वर्षों में बेरोज़गारों को काम नहीं दिया गया. उसके विपरीत नशाख़ोरों की फौज जमा हो गई. संचालन प्रा. डॉ. विजयराव धोटे ने किया. अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में अभिजीत गुप्ता, सुरेश्रव बांदरे, दिनकरराव राऊत, रमेश फिस्के, कोठीराम दाढ़े, रामराव घोरमारे, यशवंतराव राउत, दिलीप दवने, लक्ष्मणराव देशमुख, देवीदास मदनकर, रामूजी नबीरा, मदन कामड़े उपस्थित थे.

सफलतार्थ प्रदीप दलवी, विजय दलवी, प्रवीण ढोकने, श्याम दलवी, जयंत जिचकर, अतुल वानखेड़े, ज्ञानेश्वर दलवी, किशोर जिचकर, पिंटिया वानखेड़े, अरुण वधिवे, शशि दलवी, शेखर खोब्रागड़े, सुनील दलवी, महादेव वासनिक, दिनेश धोत्रे, शेषराव बावनकर, अमित निसल, महेश मोंढे, आशीष मोंढे, संदीप राऊत, सुधाकर मेंढे, विलास राउत, सागर जिचकर, जीतू दलवी, चिमन झड़े, केशवराव जिचकर, संजय पाटिल, गजानन बोरीकर, सुभाष होले, मुकेश नारनवरे, सुनील कुरेकर, नामदेव चौधरी, संजय नेहरे, श्याम परतेती, नामदेव सोनकर, दीपक वासनिक, मोतीराम सरयाम, शेषराव सोनकर, शंकर युवनाती आदि ने अथक प्रयास किए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement