Published On : Wed, Nov 12th, 2014

देऊलगावमही : संत चोखा सागर प्रकल्प से किसानों में आशा का संचार

Advertisement


वसंत नगर तक जलापूर्ति,  उपविभागीय अधिकारी भागवत सक्रिय प्रयास

Sant chokha project
देऊलगावमही (बुलढाणा)।
हरित क्रांति का स्वप्न दिखाने वाले संत चोखा सागर प्रकल्प का पानी अब उपसा सिंचाई द्वारा अनेक किसानों को मिलने लगा है. इसलिए इस प्रकल्प से किसानों में अब नई आशा का संचार होने लगा है. इससे पूर्व कम वर्षा के कारण खरीफ ऋतु की फसल कम हुई. पानी की कमी के कारन रबी की फसल की अनिश्चितता बनी हुई थी पर संत चोखा सागर प्रकल्प अब उनकी आशाएँ जग दी हैं. किसानों को उपसा सिंचाई द्वारा ही बिना मोटर लगाये खेतों में पानी पहुँचने लगा है. इस दिशा में विभाग के उपविभागीय अधिकारी भगवत भराड़ किसानों को समुचित मात्रा में पानी मिले इसका प्रयास कर रहे हैं. इससे किसानों को अधिक उत्पादन होने के आसार नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above