Advertisement
File Pic
नागपुर: उमरेड करांडला के लापता बाघ का पता लगाने में वन विभाग भले ही नाकामियाब रहा हो पर राज्य के वनमंत्री अब भी उसके सही सलामत होने की उम्मीद है। वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक जय जिन्दा है और इसका प्रमाण भी हमारे पास है। हाल ही में एक बाघ का डीएनए सैम्पल जय के डीएनए से 90 प्रतिशत तक मिला है। प्राप्त डीएनए सैम्पल की जाँच की प्रक्रिया अब भी जारी है। जय की मृत्यु को लेकर कोई ठोस प्रमाण हासिल नहीं हुआ है जबकि उसके जिन्दा होने के कई प्रमाण हमें मिले है जिस वजह से हमें पूरी उम्मीद है कि जय हमें सही सलामत मिल जायेगा।