Advertisement
लोणी फाटा पर हादसा
अमरावती। लोणी फाटा के पास शनिवार की दोपहर मिनीट्रक ने हीरो होन्डा फैशन को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दर्शन बाबुलाल इंगले (25) तथा शुध्दधन गोपनारायण गोवर्धन (25) (दोनों निवासी शेलवाटी,मुर्तिजापुर) है. दर्शन अपने मौसेरे भाई शुध्दधन के साथ फैशन (एमएच 30 डब्ल्यु 6267) से सावनेर जा रहा था, तभी लोणी फाटा के पास विपरित दिशा से आ रहे मिनीट्रक (एमएच 13 आर 2435) ने उन्हें कुचल डाला. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर लोणी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने लाशों को जिला अस्पताल में भिजवाया. मिनीट्रक चालक को हिरासत में लिया है. दोनों ड्राइविंग का काम करते है.