Published On : Wed, Mar 3rd, 2021

मेट्रो फीडर कैब सर्विसेस ओंन-कॉल

Advertisement

– प्रबंध निदेशक डॉ.दीक्षित ने किया शुभारंभ

नागपुर:- महा मेट्रो की ओर से संचालित मेट्रो रेल सेवा से महानगर की प्रत्येक बस्तियो को जोडने की दिशा मे हर संभव प्रयास किये जा रहे है ताकी नागरीको को विश्वस्तरीय परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेI इसी दिशा मे एक और कदम बढाते हुए “मेट्रो फीडर कॅब सर्विस ओंन कॉल” की शुरुवात की गई हैI मेट्रो भवन परिसर मे बुधवार को प्रबंध निदेशक डॉ.दीक्षित ने फीडर कॅब सर्विसेस ओंन कॉल का शुभारंभ किया उन्होने हरी झंडी दिखा कर वाहनो को रवाना किया I

इसके पुर्व एअरपोर्ट से एअरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक फीडर सर्विस का शुभारंभ किया गया थाI इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से अनेक बस्तियो को जोडने के लिये फीडर बस सर्विस का संचालन किया जा रहा हैI नागरीको का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैI नागरिक और कर्मचारियो की आवश्यकता को देखते हुए मेट्रो फीडर कॅब सर्विस ओंन कॉल की शुरुवात की गई हैI

खापरी मेट्रो स्टेशन से कई कंपनियों के लिए और आसपास के मिहान में “मेट्रो फीडर कैब सर्विसेस” का लाभ मिलेगा। यह सेवा मिहान और इसके आसपास के कर्मचारियों, आगंतुकों और निवासियों को फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली मेट्रो सेवाओं के साथ एकीकृत हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत मासिक पास यात्रा और मासिक सदस्यता जैसे विभिन्न विकल्प उपलब्ध है,जिससे कर्मचारी उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर सकें और इन सेवाओं का लाभ उठा सकें। विशेष रूप से, कर्मचारी अपने कार्यालयों में और मिहान में मेट्रो स्टेशन पर वापस जाने के लिए कॉल कर सकते हैं।

मेट्रो फीडर कैब सेवाएं ‘ऑन – कॉल के आधार पर कर्मचारियों और निवासियों के लिए बेहद आसान और सक्षम हैI सेवाएं मेट्रो सेवाओं के दौरान और सभी दिनों में उपलब्ध रहेगी। मेट्रो फीडर कैब सेवा प्रदाता की टीम खापरी मेट्रो स्टेशन से उपलब्ध रहेगी।इस सेवा के लिए मोबाईल क्र.8888860385,7276224240 पर संपर्क किया जा सकता हैIयह सेवा एमआईएचएएन, आईटी कॉरपोरेट्स, एम्स, आईआईएम, कॉनकॉर और निवासियों के लिए बेहद उपयुक्त हैं। शुभारंभ के दौरान कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्री अनिल कोकाटे उपस्थित थेI