Published On : Wed, Mar 3rd, 2021

जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक सम्पन्न

Advertisement

जिले के बौध्दिक एवं बहु दिव्यांगजनों को दिये जायेंगे लीगल गार्जियनशिप प्रमाण पत्र

छिंदवाड़ा -कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में लोकल लेवल कमेटी के सचिव एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री सुशील कुमार गुप्ता, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर के संस्था प्रमुख श्री विजय धवले और संस्था समन्वयक श्री पंकज शर्मा व श्री प्रकाश गोरखंडे, दिव्यांग प्रतिनिधि श्रीमती दुर्गा वाघ, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.सुशील राठी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल भारती, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री व्ही.डी.मथुरिया और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी, क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट डॉ.नम्रता सूर्यवंशी और लेखापाल श्री ललित ठाकरे उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में निवासरत बौध्दिक अक्षमता, सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म और बहु दिव्यांगजनों की संपत्ति व सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अधिनियम की धारा 14(1)(2)(3) के तहत प्रत्येक वयस्क दिव्यांग के माता-पिता, भाई-बहन या रिश्तेदार को लीगल गार्जियनशिप का प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर द्वारा दिया जायेगा जिससे दिव्यांगजनों की संपत्ति और उनकी सुरक्षा की जा सके एवं उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोका जा सके । बैठक में 27 बौध्दिक एवं बहु दिव्यांगजनों के अभिभावकों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान करने की कार्यवाही की गई।