माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में ‘पीएम गति शक्ति’ योजना की की घोषणा की है जिसके क्रियान्वयन में रेल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिये मध्य रेल्वे की डी.आर.एम. श्रीमती रिचा खरे के नेतृत्व विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारियों के साथ सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने चेंबर की ओर श्रीमती रिचा जी खरे का दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
श्रीमती रिचाजी खरे ने सर्वप्रथम नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स द्वारा कोविड महामारी के दौरान जनहितार्थ किये गये कार्यो की सराहना की। आगे सभा का संचालन करते हुये बताया कि ‘पीएम गति शक्ति’ – राष्ट्रीय मास्टर योजना की घोषणा की, जिसका उद्देश्य मल्टी-मॉडल और अंतिम मील कनेक्टिविटी के मुद्दों को संचालित करने के लिए परियोजनाओं को अधिक समग्र एवं एकीकृत करने का उद्देश्य हैं। इस परियोजना में भारतीय रेलवे की प्रमुख भूमिका है और इसका लक्ष्य 100 गति-शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाना है। मध्य रेल के नागपुर मंडल ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) नीति के तहत मौजुदा एवं नए टर्मिनल की उपयोगिता, आवश्यकता एवं इसके आवश्यक प्रोसेस की विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि इस गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) से कार्गो एवं टर्मिनल से जुड़े उद्योगों को विकास के नए अवसर मिलेगे और रेल्वे द्वारा इस योजना के लिये सरकार के साथ-साथ निजी जमीन का भी अधिग्रहण करने की संभावना है। जिसके लिये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी व्यापारी को करना होगा।
मध्य रेल्वे के अधिकारी श्री कृष्णनाथ पाटिल एवं श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने अन्य बिन्दुओं की भी विस्तृत जानकारी दी तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने पार्सल भाड़ा और सदस्यों द्वारा संबोधित बाधाओं के समाधान के बारे में सदस्यों की शंकाओं को दूर किया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने जेएसडब्ल्यू साइडिंग कलमेश्वर साइडिंग के अनुबंध का उदाहरण के साथ अनुमोदन प्रक्रिया और समयरेखा की विस्तृत जानकारी दी। चेंबर के पदाधिकारियों ने व्यापारिक चर्चा हेतु आमंत्रित करने के लिये मध्य रेल्वे एवं डी.आर.एम. श्रीमती रिच जी खरे का आभार माना।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश मेहाड़िया, उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, फारूकभाई अकबानी, सचिव- रामअवतार तोतला, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल एवं जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने दी।