Published On : Sat, Apr 6th, 2019

रोमांस के बादशाह शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

Advertisement

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंगखान, शाहरुख खान अब डॉ. हो गए हैं. उन्‍हें द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने डॉक्‍टरेट की मानद उपाध‍ि प्रदान की है. गुरुवार को 350 स्टूडेंट्स के ग्रैजुएशन सेरिमनी के दौरान शाहरुख को यह सम्मान दिया गया. किंग खान ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को शुक्रिया कहा है. बता दें, शाहरुख ने वैश्विक स्तर पर मानव अधिकारों के लिए भी आवाज़ उठाई है.

शायद ही लोगों को पता हो कि शाहरुख ने भारत सरकार की कई योजनाओं के लिए काम किया है जिसमें पल्स पोलियो और नैशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के कैंपेन शामिल हैं. शाहरुख खान मीर फाउंडेशन नाम से एनजीओ भी चलाते हैं जोकि एसिड अटैक पीड़िताओं की मदद के ल‍िए काम करता है.शाहरुख ने एक इंटरव्यू में भी कहा कि समाजसेवा या चैरिटी बिल्कुल खामोशी से की जानी चाहिए न कि उसका ढिंढोरा पीटा जाना चाहिए. शाहरुख खान को ये डिग्री फ‍िलांथ्रोपी विषय में दी गई है.