Published On : Sat, Apr 6th, 2019

मौनी राय की ये तस्वीर इस बात का प्रूफ है कि कुछ भी पहन लें खूबसूरत ही लगेगीं

Advertisement

अभिनेत्री मौनी राय टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. टीवी से सुर्खियां बटोरने के बाद अब मौनी रॉय (Mouni Roy) बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी में भी डेब्यू कर चुकी हैं. मौनी, अक्षय कुमार के ऑपजिट फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आईं थीं. जब भी वे स्टाइलिश आउटफिट पहनती हैं तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं. अपनी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की है. धूप की रोशनी में चमकती मौनी की ये तस्वीर बहुत हॉट दिख रही थीं.

मौनी राय को एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ में शिवन्‍या रितिक रहेजा के करेक्‍टर से बेतहाशा लोकप्रियता मिली. उन्‍हें टीवी इंडस्‍ट्री की हॉटेस्‍ट स्‍टार कहा जाने लगा.वे अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ कर रही हैं. इस मेगा बजट फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा मौनी ने RAW: Romeo Akbar Walter की शूटिंग पूरी की है. इसमें उनके अपोजिट जॉन अब्राहम हैं.

View this post on Instagram

Come sit with me & talk …

A post shared by mon (@imouniroy) on