Advertisement
शुक्रवार को गोवंडी के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को दवाईयां देने से विषबाधा हो गई। दवाओं के रिएक्शन के कारण एक छात्र की मौत भी हो गई है। हालांकि, स्कूल के बाकी के छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद ठिक कर दिया गया है। छात्रों को इलाज के लिए राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोवंडी के शिवाजीनगर के बीएमसी संजय नगर महापालिका उर्दू माध्यम के स्कूल में बच्चों को विषबाध की शिकायत मिली। बताया जा रहा है छात्रों को स्कूल में दी जानेवाली दवाईयों के कारण विषबाधा हुआ। इस घटना में चांदनी साहिल शेख नाम की छात्रा की मौत हो गई है।
बाकी छात्रों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है।
Advertisement