नागपुर: मीड-डे-मिल में बने खाना खाने के बाद करीब 30 बच्चो की हालत खराब हो गई. सभी बच्चों को शहर के मेडीकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार हुडकेश्वर स्थित आशाताई मुले स्कुल के बच्चो के साथ यह घटना हुई है. बच्चों को खाने के बाद उनकी तबियत खराब हुई. उन्हें उल्टियां होने लगी. जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है और सभी बच्चे खतरे से बाहर है.
इस घटना से एक बार फिर मीड-डे-मिल पर सवाल उठ रहे है. एफडीए की टीम की ओर से स्कुल से खाने के नमूने लिए गए है.