Published On : Mon, Jan 7th, 2019

मयुरेश नाईक को मिला राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण

Advertisement

नागपुर: केंद्रीय विद्यालय, अजनी के पहली कक्षा का छात्र तथा स्केटर मयुरेश नाईक को भारत सरकार क़े युवा कल्याण तथा खेल मंत्रालय द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

मंत्रालय संलग्नित रूरल गेम्स स्केटिंग राष्ट्रीय चाम्पियनशिप – 2018 – 19 क़े लिए भारतिय रूरल गेम्स असोसिएशन द्वारा आयोजित कर्नाटक राज्य क़े बेलगावी में संपन्न हुए राष्ट्रीय स्केटिंग 1000 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण (Gold) तथा 500 मिटर में कांस्य (Bronze) पदक मिला. मयुरेश नाईक नागपुर शहर क़े सामजिक कार्यकर्ता प्रा. डॉ. राजेश नाईक क़े बेटे हैं.