Published On : Wed, Jun 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

महापौर,सत्तापक्ष नेता ,विपक्ष नेता सुरक्षित

– अमूमन सभी दिग्गजों का अगला चुनाव लड़ने का मार्ग प्रसस्त

नागपुर – आगामी मनपा चुनाव हेतु महिला आरक्षण को लेकर वर्त्तमान व पूर्व पदाधिकारी सह दिग्गज नगरसेवक काफी चिंतित थे,लेकिन आरक्षण प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी ने राहत की सांस ली,अमूमन सभी को अगला चुनाव लड़ने के अवसर मिल गए.इनमें विशेष कर महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व महापौर संदीप जोशी, सत्तारूढ़ दल के नेता अविनाश ठाकरे, विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, अध्यक्ष बल्या बोरकर, बंटी कुकड़े, धर्मपाल मेश्राम और लगभग कोई अन्य पदाधिकारी का समावेश हैं.

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महापौद दयाशंकर तिवारी के हंसापुरी वार्ड 23 में तीन में से दो सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. तीसरा स्थान सामान्य वर्ग के लिए है। पूर्व मेयर संदीप जोशी के लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर 40 में दो साधारण और एक महिला है और तीनों सीटें ओपन कैटेगरी के लिए हैं. नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे के वार्ड नंबर 30 में एक सीट सामान्य के लिए और दो सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

सत्तारूढ़ दल के पूर्व नेता अविनाश ठाकरे के वार्ड 52 में दो महिलाएं और एक सीट सभी के लिए खुली है. पूर्व स्थाई समिति सभापति बाल्या बोरकर के 26वें वार्ड में दो सीट सर्व साधारण के लिए और एक सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी. बंटी कुकड़े के वार्ड नंबर 29 में दो महिलाएं और एक सीट सभी के लिए खुली है.

पूर्व पूर्व महापौर सतीश होले के पुराने वार्ड को दो भागों में बांटा गया है। बाजु का वार्ड नंबर 46, रघुजीनगर में सोमवार क्वार्टर में दो (एक अनुसूचित जाति और एक खुला) और एक सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

पूर्व पार्षद प्रशांत धावड़ के वार्ड नंबर 30 की तीनों सीटें ओपन कैटेगरी के लिए हैं. इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। वार्ड 27 में एक सीट ओपन कैटेगरी के लिए और दो सीट महिलाओं के लिए है. इस वार्ड में राकांपा के नगर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे शामिल हैं।

इसलिए धर्मपाल मेश्राम को बाजु के प्रभाग 28 से चुनावी जंग में कूदना पड़ सकता हैं। जबकि मेश्राम ने वाठोड़ा,भांडेवाड़ी और पारडी में काफी काम किया और आगामी चुनाव इसी क्षेत्र से लड़ने के लिए केंद्रित कर रहे थे। इस वार्ड में एक सीट एससी के लिए आरक्षित है।

Advertisement
Advertisement