Published On : Sat, Dec 14th, 2019

मौर्य-काछी-कुशवाहा समाज का वार्षिकोत्सव कल

Advertisement

शंकर नगर चौक समीप इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के प्रांगण में समाज के नवयुवक मंडल द्वारा आयोजन

नागपुर: स्थानीय मौर्य- काछी-कुशवाहा नवयुवक मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से समाज के एकजुटता सह सामाजिक बंधन को मजबूती देने के उद्देश्य से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा.इस क्रम में इस दफे कल रविवार १५ दिसंबर को शंकर नगर चौक समीप इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उद्धघाटन महंत रामबालकदास महाराज करेंगे।
वार्षिक उत्सव के आयोजक जयप्रकाश मौर्य,डी.एन.सिंह,हिरालाल मौर्य,सुनील मौर्य,लालचंद मौर्य,जे.पि.सिंह,महेंद्र मौर्य,मनोज मौर्य,दिनेश मौर्य,विनोद मौर्य,राजकुमार मौर्य,सत्यप्रकाश मौर्य,राममोहन लाल मौर्य,प्रकाश मौर्य,जितेंद्र मौर्य,दयाशंकर मौर्य,चंद्रशेखर मौर्य,सुरेश मौर्य,नंदकिशोर सक्सेना,श्रीकांत शाक्य ने संयुक्त रूप से जारी किये विज्ञप्ति के अनुसार विगत कई वर्षों से समाज के हितार्थ वार्षिकोत्सव के रूप में परिचय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा.कल रविवार को दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों का सुबह साढ़े ९ बजे वार्षिकोत्सव का उद्घाटन होंगा।फिर इसके बाद उपस्थित समाज के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम,समाज के वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत-सत्कार,व\वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मलेन और अंत में समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा।

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर शहर व जिले नागपुर शहर व जिले में कुशवाहा समाज के नागरिकों की जनसंख्या १ लाख से अधिक हैं.यह समुदाय ओबीसी से ताल्लुक रखता हैं,इस समुदाय का मुख्य पेशा खेती-किसानी हैं.इस तबके के मजदुर वर्ग से लेकर आला अधिकारी,व्यापारी आदि नागपुर शहर व आसपास के औद्योगिक परिसर में रहते हैं.

इस शहर में बिहार,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,गुजरात आदि राज्यों के कुशवाहा समुदाय के नागरिक नागपुर शहर में कई दशक से निवास कर रहे.जिन्हें कई उपनाम से जाना जाता हैं.जैसे कुशवाहा,काछी,मौर्य,सैनी,सिन्हा,सिंह,प्रसाद,मुराई,मुरब,माली,शाक्य,सक्सेना आदि-आदि.

Advertisement
Advertisement