Published On : Wed, Dec 26th, 2018

…और उन मासूम बच्चों के चेहरे पर आई खुशियां

Advertisement

मैत्री परिवार संस्था ने जेल में क़ैदी मां के साथ रहनेवाले बच्चों को बांटे स्वेटर

नागपुर: नागपुर सेंट्रल जेल मे ऐसी कई महिला कैदी हैं जहां उनके उनके 5 साल से छोटे बच्चे साथ रहते हैं. इस बार नागपुर मे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे इन मासूमों को भी ठंड मे ठिठुरते रहना पड़ रहा है। मैत्री परिवार संस्था ने अपने मिशन वात्सल्य की राहत के तहत आज इन बच्चों को स्वेटर भेंट किए। जिसमें 2.5 महिने से लेकर 5 साल तक के बच्चों का समावेश था. इन सभी बच्चों को नए स्वेटर भेंट कर हमारे वात्सल्य की गर्मी से उनको खुशियां देने का छोटा सा प्रयास किया गया.

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सौ रानी भोसले , वरिष्ठ पोलिस अधीक्षक वसंत वानखेडे, डा प्रशांत डांगोरे,संजय मार्कंडे, सौ शुभांगी मार्कंडे, मनोज बंड, मनोज जाचक,अक्षय लोंडे उपस्थित थे. अब अगले सोमवार 80 महिला कैदियों को नएं स्वेटर वितरित आएंगे. इस कार्य मे जिन्हेंअपना सहयोग देना वह