Published On : Wed, Feb 10th, 2021

महानगर पालिका स्कुल में बच्चों को मास्क वितरण किया गया

Advertisement

नागपुर – लॉकडाउन खुलने के बाद आज महानगर पालिका स्कुल का पहला दिन था। नेताजी मार्केट हिंदी प्राथमिक / माध्यमिक स्कुल बर्डी महानगर पालिका स्कुल में। माया महिला बहुउद्देशीय संस्था अंतर्गत इनके सौजन्य से श्री सुनील हिरणवार भाजपा नगरसेवक प्रभाग क्र 15 इनके शुभहस्ते स्कुल के बच्चों को मास्क और खाऊ वितरण किया गया, सो उज्वला ताई शर्मा नगरसेवीका प्रमुखता से उपस्थित थे , सौ सरोजताई लोखंडे मैडम अध्यक्ष माया महिला बहुउद्देशीय संस्था प्रमुख अतिथि, श्री मुकेश मेहाडिया अध्यक्ष भाजपा प्र. 15 मुख्य अतिथि, श्री दिनेश गावंड़े भाजपा पदाधिकारी, श्री सुनिल शिवणकर युवामोर्चा पदाधिकारी, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सौ.शारदा मिश्रा मैडम ने किया।

सुनील हिरणवार व्दारा बच्चों को मार्गदर्शन में शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कुल आने से पहले अपनी जिम्मेदारी है अपने को सर्दी, खांसी या बुखार हो तो आप स्कुल में आने से पहले डॉक्टर को दिखाएं और फिर स्कुल में आए । अपने कारण स्कूल में वायरल ना फैलें सोसल डिस्टेंस,मास्क लगाएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें और अपने आप को सुरक्षित रखें और दुसरो को भी रखें ऐसा अपने वक्तव्य में कहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने सौ .साधना सयाम मुख्यअधिपिका ने संबोधित किया,शिकक्षक गण सौ. रंजना देशमुख, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री दिलीप भोयर, सौ . अर्चना तिवरखेडे, सौ . सुधा धोटे, सौ. मधु गुरबानी, सौ.अलका वंजारी, सौ . कमलेश पटने , सौ. साधना टिचकुले, सौ . रेखा जांगडे सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयास किया।