Published On : Sun, Oct 3rd, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

बाजार समिती चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न !

Advertisement

18 संचालकों भाग्य पेटी में बंद
आज मतगणना के बाद ठहरेगा गुलाल किसके नाम का

काटोल : सहकार क्षेत्र की बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली कुषी उत्पन्न बाजार समिती के 18 संचालक पदों के लिए मतदान आज न प स्कुल क्रमांक पाच में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुये .सुबह 7.30 बजे मतदान प्रारंभ किया गया .मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाता हो की गर्दी देखने को मिली तो सत्ता धारी व विरोधक इस समय भी मतदाताओं को किस प्रकार अपने और किस प्रकार करें इसके लिए प्रयास करते दिखाई दिए .इस बाजार समिति चुनाव में शाम पाच बजे तक कूल मतदान 95.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का हक्क बजाया .मतदान खत्म होते ही 18 संचालकों का भाग्य अभी मतदान पेटी में बंद हुआ रहकर आज रोज सोमवार को मतगणना के बाद किसके नाम का गुलाल छलके गा यह स्पष्ट होगा . सहकार क्षेत्र के नागरिकों दिलचस्पी मतगणना पर लगीं है .

इस बाजार समिती चुनाव में गाव स्तर पर राजकीय क्षेत्रे के राजकारणी संलग्नित सदस्य मतदान करने से एकाएक कोन चुनकर आयेगा यह बताना मुश्किल है जिससे विजय का गुलाल सत्ताधारी महाआघाडी शेतकरी विकास पॅनल के उमेदवार की या भाजपा के शेतकरी उत्कर्ष सहकार पॅनल अपने अंगों पर गुलाल उड़ाकर विजय उत्सव बनाते हैं यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा हैं .

राजकीय दृष्टीकोन से अतिशय महत्वपूर्ण रहने वाली यह चुनाव है. इस चुनाव में सहकार क्षेत्र से ११ संचालकों के लिए ४८२ मतदाताओं में से ४३२ मतदाताओं ने हक्क बजाया , ग्राम पंचायत क्षेत्र के ४ संचालकों के लिए ७१३ मतदाताओं में से कुल ७०४ मतदाताओं ने मतदान किया , व्यापारी-अड्डते क्षेत्र के 2 संचालकों के लिए ४७ में से संपूर्ण ४७ मतदाताओं ने मतदान किया तो मापारी-हमाल गट से १ संचालक के लिए ६३ में से ६१ मतदाताओं ने मतदान किया इस प्रकार कुलमिलाकर कर १८ सदस्यायो हुए चुनाव में १३०५ पैकी १२४४ मतदाताओं ने मतदान का हक्क बजाया .चुनाव का रिजल्ट किसके तरफ लगता हें यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन चुनाव में विजय रथ अपने अपने तरफ ही लगने का पूरा विश्वास दोनों भी पार्टी के उमेदवार बोलते हुए दिखाई दे रहें हैं .