Advertisement
बीजापुर: माओवादियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के विरोध किया है। माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा इस संबंध में पर्चा फेंका गया है। इसके साथ ही उनके फेंके गए पर्चे में सीएए- एनआरसी और कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी विरोध किया गया है।
नक्सलियों का हस्त लिखित पर्चा नेशनल हाईवे पर मिला है। मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि 24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर रहेंगे। जिनके स्वागत के लिए सरकार के द्वारा भव्य तैयारियां की गई हैं।