Published On : Fri, Dec 5th, 2014

गड़चिरोली : नक्सली-पुलिस में भीषण भिड़ंत, नक्सली भागे

Advertisement


गड़चिरोली।
4 दिसम्बर को सुबह 7 बजे के करीब घात लगाये बैठे सश नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. कुछ देर दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. पुलिस के भारी दबाव के बाद नक्सली अपने अ -श छोड़कर घने जंगल में भाग खड़े हुए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, किंतु पुलिस ने नक्सली सामग्री बरामद किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 दिसम्बर को उप विभाग कुरखेड़ अंतर्गत पोमके गेरापत्ती की हद मौजा लहान झेलिया जंजल परिसर में सश नक्सलवादी घात लगाकर हमले के फिराक में बैठे थे. इसकी गुप्त सूचना पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सल विरोधी अभियान संचालित रहे जिला पुलिस दल को मिली. पुलिस जैसे ही सुबह 7 बजे वहां पहुंची तो नक्सलवादियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने अपनी रक्षा करते हुए नक्सलियों से जमकर लोहा लिया. पुलिस की बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली दुम दबाकर घने जंगल में जा छुपे. इसके बाद उस क्षेत्र से 2 आयईडी स्फोटक, डेटोनेटर, वायर बंडल व अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई. इसके बाद से अभियान को और तेज कर दिया गया है.

Representational Pic

Representational Pic