काटोल: काटोल नागपूर महामार्ग पर ताराबोडी परिसर में सोमवार मध्य रात्रि 12:45 बजे एक तेज रफ़्तार कार ने दोपहिया सवार को ज़बरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में दोपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना काटोल पुलिस स्टेशन अन्तर्गत की है.
मृतक चंद्रशेखर गजानन पाटोले (50 वर्ष) ढवलापूर, काटोल निवासी है. वह ढवलापूर आशीष पाटोले के साथ एमएच 40 / एसआर – 5109 क्रमांक की मोटरसाइकिल से काटोल से ढवलापूर के लिए निकले थे. दौरान ताराबोड़ी शिवार में अचानक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए, इससे पहले की वे उठते और ख़ुद को सम्हालते पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. काटोल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर आगे की जांच कर रही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement