File Pic
नागपुर: अंबाझरी तालाब में कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक धंतोली तकिया निवासी शैलेंद्र शंकर इवनाते (32) बताए गए. शैलेंद्र पेंटिंग का काम करते थे और 12 जुलाई की रात से लापता थे. शनिवार की सुबह 6.30 बजे के दौरान स्थानीय नागरिक तालाब किनारे सैर करने निकले तो तालाब में शव दिखाई दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी.
खबर मिलते ही अंबाझरी थाने के एपीआई फुलकंवर अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला. पंचनामा कर शव को मेडिकल अस्पताल भेज दिया. सभी थानों से लापता लोगों की जानकारी मांगी गई.
धंतोली में परिजनों ने शैलेंद्र के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसी आधार पर घर वालों को बुलाया गया और शव की शिनाख्त हुई. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.