Published On : Fri, Sep 28th, 2018

अवैध पार्सलों पर रेलवे की बड़ी कार्रवाई : 154 मामलों से कुल 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

नागपुर: मध्‍य रेल नागपूर मडल के मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार एवं वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक के.के. मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 27 सितंबर 2018 को आ‍कस्मिक टिकट जांच अभियान चलाया गया.

इस अभियान के अंतर्गत सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक एच.के. बेहेरा 25 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं 20 रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ बस से बुटीबोरी स्‍टेशन पर पहुंचे . वहाँ 09 ट्रेनों की जांच की गई तथा अनधिकृत / अनियमित यात्रा / बिना बुक किये गये सामान के यात्रियों को नियमानुसार प्रभारित किया गया.

Advertisement

इस विशेष टिकट जांच अभियान अनधिकृत बिना टिकट यात्रा कर रहें यात्रियों के कुल 76 मामलों में अतिरिक्‍त किराया रूपये 10,000/-, अतिरिक्‍त प्रभार रूपये 19,000/-, अनियमित यात्रा कर रहें यात्रियों के 100 मामलों में अतिरिक्‍त किराया रूपये 17625/-, अतिरिक्‍त प्रभार रूपये 25,000/- तथा बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर यात्रियों के 154 मामलों में रूपये 11350/- कुल 330 मामले सामने आये. जिससे रूपये 82,975/- दंड स्‍वरूप वसूल किए गये आगे भी इसी प्रकार का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जायेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement