Advertisement
नागपुर :समूचे शहर में डेंगू की बढ़ती दहशत और उस पर अंकुश लगाने में मनपा प्रशासन फेल साबित हो रही है. इसका विरोध जताते हुए निर्दलीय नगरसेविका आभा पांडे अनशन पर बैठ गईं.
उन्हें मनाने के लिए महापौर नंदा जिचकार और अतिरिक्त आयुक्त ने भी भेंट दी, लेकिन भेंट के दौरान बात नहीं बनने पर महापौर ने अनशन को नाटक कह डाला. इसे लेकर आभा पांडे के समर्थक भड़क उठे. जिसके बाद काफ़ी समझाने अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से आश्वासन मिलने के बाद अनशन खत्म हो गया.
आंदोलनकारी नगरसेविका ने कल महापौर को आंदोलन के संदर्भ में सूचना भी दी थी. यह आंदोलन प्रशासन के डेंगू की रोकथाम में विफल होते मनपा प्रशासन और टालमटोल रवैय्ये को लेकर किया गया था.