Published On : Fri, Apr 18th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

घरफोडी के मामले में क्राइम ब्रांच की सफलता: तीन आरोपी गिरफ्तार

लाखों का माल बरामद
Advertisement

नागपुर – नागपुर शहर के वाठोड़ा इलाके में 14 अप्रैल 2025 को दोपहर में हुई एक घरफोडी की घटना में क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक 04 ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 3.64 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाठोड़ा थाना क्षेत्र के नवनाथ नगर स्थित प्लॉट नं. 100 में रहने वाले विठ्ठलराव रामकृष्णजी डबरे (उम्र 65 वर्ष) अपने परिवार के साथ एक शादी में बाहर गए हुए थे। इसी दौरान 14 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे से 2:57 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला और सेंट्रल लॉक तोड़कर बेडरूम की अलमारी से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहनों समेत कुल 7.93 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।

Gold Rate
21 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,53,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस संबंध में वाठोड़ा पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 305(अ) और 331(3) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट क्र. 04 की टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

मोहम्मद जागीर मोहम्मद शाहिद (उम्र 27 वर्ष), निवासी – समोसा ग्राउंड के पास, ताजबाग, नागपुर

शेख शोएब शेख मेहफूज (उम्र 22 वर्ष), निवासी – चिखली चौक, कलमना, नागपुर

शेख तनवीर शेख इब्राहीम (उम्र 22 वर्ष), निवासी – आज़ाद कॉलोनी, बड़ा ताजबाग, नागपुर

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके पास से सोने-चांदी के गहने और नकद मिलाकर कुल 3,64,130 रुपये का माल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों को वाठोड़ा पुलिस की हिरासत में दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इस सफल कार्रवाई का श्रेय पुलिस आयुक्त श्री रविंद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त श्री निसार तांबोळी, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री संजय पाटील, पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) श्री राहुल माकणीकर और सह पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन को जाता है।

इस ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे, उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये और स्टाफ सदस्य युवानंद कडु, अभिषेक शनिवारे, निलेश ढोणे, नाज़ीर शेख, अजय यादव, रोशन तिवारी, नितीन वर्मा, महेश और लक्ष्मण कलमकर ने कड़ी मेहनत की।

शहर में बढ़ती घरफोडी की घटनाओं के बीच क्राइम ब्रांच की यह तेज और प्रभावी कार्रवाई आम जनता के लिए राहतदायक साबित हुई है।

Advertisement
Advertisement