Published On : Sun, Jul 4th, 2021

महावीर ऑक्सीजन झोन का शुभारंभ

Advertisement

– कोरोना काल मे मानव शरीर मे ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए, नागपूर महानगर पालिका का स्तुत्य उपक्रम

नागपुर – महावीर यूथ क्लब-दक्षिण नागपूर द्वारा, नागपूर शहर को हरभरा करने के लिए 5000 वृक्ष लगाने व संजोने कार्य किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मा. महापौर दयाशंकरजी तिवारी ने महावीर भगवान के दर्शन करने के पश्चात, महावीर नगर जैन मंदिर के प्रांगण मे पौधा रोपण किया, पश्चात वृक्ष दिंडी के साथ महावीर नगर ग्राउन्ड मे पहुँच कर 250 वृक्षों का रोपण किया गया।

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महापौर दयाशंकर तिवारी ने अपने वक्तव्य मे कहा की भारत देश की स्वतंत्रता का यह 75 वा वर्ष है, इसीलिए नागपूर मनपा की ओर से शहर मे 75 ऑक्सीजन झोन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत भविष्य मे पूरे शहर को ऑक्सीजन की आपूर्ति का नैसर्गिक स्रोत निर्माण होगा। इस संकल्पना को साकार करने के लिए महावीर यूथ क्लब परिवार, महावीर नगर सुधार समिति, श्री महावीर सहकारी गृह निर्माण संस्था व बाबुलालजी टक्कामोरे स्मृति संस्था ने सहयोग दिया।

संत्रा नगरी नागपुर शहर के महापौर दयाशंकर तिवारी का जैन दुपट्टा, शॉल, तुलसी के पौधे के साथ सन्मान किया गया।

विधानपरिषद सदस्य नागो गाणार, प्रभाग के नगरसेवक रविन्द्र भोयर, प्रशांत धवड, शितल प्रशांत कामड़े का स्वागत जैन दुपट्टा व तुलसी का पौधा देकर किया गया,इस भव्य वृक्षारोपण समारोह के अध्यक्षता महावीर नगर सुधार समिति के अध्यक्ष अनिल गवारे ने की, प्रमुख उपस्थिति मे श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंढारी जैन, विदर्भ सेवा समिति के कार्याध्यक्ष डॉ संतोषजी मोदी, महावीर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र भुसारी, बाबूलाल टक्कामोरे स्मृति संस्था के प्रमुख अजय टक्कामोरे, जैन सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सतीश पेंढारी जैन, अखिल दिगम्बर सैतवाल जैन संस्था के राजेन्द्र नखाते, महावीर यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश सावलकर, केंद्रीय सचिव प्रशांत मानेकर जैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष मंगेश बिबे, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के ट्रस्टी प्रशांत सवाने, भाजपा नेता प्रशांत कामड़े, चंद्रकांत खंगार, अशोक पटेल का स्वागत किया गया.

इस कार्यक्रम का आयोजन महावीर यूथ क्लब दक्षिण नागपुर के अध्यक्ष सिद्धांत नखाते, सचिव गौरव शाहकार एवं टीम ने प्रवीण कापसे, मनोज मांडवगाड़े के संयोजन मे किया, जिसका संचालन केन्द्रीय सचिव प्रशांत मानेकर ने किया व प्रस्तावना गौरव शाहाकार ने रखी, आभार प्रदर्शन डॉ रवींद्र भुसारी ने किया।


महावीर यूथ क्लब पूर्व नागपुर के अध्यक्ष प्रदीप तुपकर, सचिव विशाल मानेकर, मध्य नागपुर के अध्यक्ष जगदीश गील्लरकर, उपाध्यक्ष डॉ जिंतेंद्र गड़ेकर, सचिव नितिन पलसापुरे, अक्षय सवालकर, यश सवालकर, डॉ नरेंद्र भुसारी के हस्ते वृक्षारोपण किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाहुबली पलसापुरे, मनुकान्त गड़ेकर, मनोज गिल्लरकर, अविनाश शाहकार, प्रदीप सवाने, गिरीश हनुमंते, अमोल बंड, प्रभात अवथनकर जैन, गजानन सातपुते, सुनील रोहणे, हर्षद महात्मे, अनूप गिल्लरकर, मंगेश सावलकर, सुनील जैस्वाल, विमेन्स क्लब की सौ शुभांगी पांडवकर, सौ पूजा मानेकर, सौ शुभांगी पोहरे, सौ मनिषा नखाते, सौ प्राची पोहरे, सौ जयश्री भुसारी, सौ मंगला सावलकर, सुनीता पोहरे, वैशाली पोहरे, श्रीकांत चवड़े,सौ अनिता धोपाडे, संदीप पोहरे, अमोल भुसारी, भूषण बेलसरे, सुदर्शन भुसारी,पं कज पोहरे, शरद वेखंडे, महेंद्र जैन वाड़ी, भरतेश नखाते, सुरेन्द्र नखाते, सोनाली घोडमारे, राहुल घोडमारे, अमर धारमारे, गिरीशभाई पटेल, प्रवीण भोयर, प्रशांत आस्कर, शांतिकुमार गुलालकरी सचिन गुलालकरी, सुदर्शन भूसारी, शुभम क्षीरसागर, नितिन सवाने, विनायक सवाने उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement