बाबूराव धनवाते सभागृह नागपुर में किया गया युथ आइकॉन अवार्ड २०२१ और नेशनल अचीवेरस अवार्ड २०२१ प्रोग्राम का आयोज। प्रोग्राम में आये हुवे सभी लोग अपने कार्य में विशारद थे जिसमे उपस्थित श्री रमेश श्रॉफ को समाज सेवा और समाज के लिए काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
कंपनी सेक्रेटरी दिशा श्रॉफ को स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने, कुछ सेवाएं गरीबो को बिना कोई फीस के देने के लिए एवं लोगो को उनके व्यापार में पूरा समय और सहयोग देने के लिए पुरस्कृत किया गया और साथ ही डॉ पलक राहुल श्रॉफ को कोविद १९ में लोगो की बिना कोई स्वार्थ के मदद करने और समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने हेतु पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद् करना चाहेंगे श्री गुंजन मेहताजी , प्रेसीडेन्ट ऑफ़ नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल और युवराज ठाकरेजी का जिन्होने ये प्लेटफार्म पे हमें इस काबिल समझा।