Published On : Mon, Mar 11th, 2019

व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र विजयी

नागपुर: व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अंतिम दिन महाराष्ट्र बनाम उत्तराखंड के बीच फाइनल मैच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर उत्तराखंड में प्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कुल 91 रन बनाए. दूसरी ओर महाराष्ट्र के विश्वनाथ ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र टीम ने 16 ओवर में ही लक्ष्य यक्षों पूरा कर दिया. जिसमें महाराष्ट्र के पुरुषोत्तम ने 77 रन बनाएं. उत्कृष्ट बल्लेबाजी का पुरस्कार परशुराम और उत्कृष्ट गेंदबाज का पुरस्कार विश्वनाथ को दिया गया तथा उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षक का ख़िताब साहिल को मिला. मैन ऑफ द सीरीज परशुराम को मिला. विजेता टीम को रु. 21000 व ट्रॉफी उपविजेता टीम को रु. 11000 व ट्रॉफ़ी का पुरस्कार दिया गया.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुरस्कार वितरण के अवसर पर प्रमुख रूप से नगरसेवक गिरीश गांधी, नगरसेवक दिनेश यादव, नगरसेवक तोशीब इब्राहिम,पूर्व नगरसेवक नवनीत सिंह तुली उपस्थित थे.

उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए हर्षवर्धन खोबरागडे, गीताताई लोखंडे, गुलाम अशरफी, महाराष्ट्र स्टेट क्रिकेट असोसिएशन फाॅर डिसेबल्ड के खिलाड़ी, मास्टर क्रिकेट अकेडमी,संजय भास्कर, राहुल लेकरवाले, नूतन जी उमरेडकर, यशवंत वाघ, हाफ़िज अंसारी, मतिन बेग, ओमप्रकाश हाती पच्छेल, जनक शाहू , दुर्गेश पांडे, कमलेश लांजेवार, राकेश बोपचे, संजय निनावे, मुजिब अंसारी, निखिल कांबळे ,शेख साजिद, राजेश चौधरी , मोसिन खान, नामदेव पाटील, युवराज पाटील, अमित पटेल वर्मा तेलम नरेंद्र सुनदवले,आदी उपस्तिथ थे.

Advertisement
Advertisement