Advertisement
मुंबई: महाराष्ट्र में वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में और वित्तराज्य मंत्री दीपक केसरकर ने विधान परिषद में इस बजट को पेश किया। बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा भी किया। विपक्ष ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर सदन में भारी हंगामा करते हुए पोस्टर लहराए।
वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा के पटल पर साल 2017-18 का बजट रखा। अपने बजट सत्र के दौरान वित्तमंत्री ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया विपक्ष ने किसानों की कर्ज माफी करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कई कांग्रेसी नेता हाथ में सरकार विरोधी पोस्टर लेकर अपनी सीट पर खड़े हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक शशिकांत शिंदे और जयकुमार गोर का नाम लेकर उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा।