Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। तहसील कार्यालय भद्रावती में 1 मई को महाराष्ट्र दिन तथा जागतिक कामगार दिवस मनाया गया. वरोरा भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुरेश उर्फ़ बालुभाऊ धानोरकर के हांथों धव्जारोहण किया गया. इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमावत, थानेदार साखरकर, नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर, श्रीधरराव पदमावार, शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी और नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे.
शिवछत्रपति की पावन और प्रेरनादाई स्मृति तथा महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के गवाह कल के समृद्ध और समर्थ महाराष्ट्र खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध होने का यह दिन है, ऐसा प्रतिपादन इस दौरान विधायक बालुभाऊ धानोरकर ने किया.