Advertisement
नागपुर- नागपुर दक्षिण पश्चिम में सुबह 11 बजे तक 18.03 प्रतिशत मतदान हुआ. नागपुर दक्षिण में 18.16, नागपुर पूर्व में 20.86, नागपुर मध्य में 16.06, नागपुर पश्चिम में 17.43, नागपुर उत्तर में 17.97, कामठी में 19.27, रामटेक में 15.74,काटोल में 18.41, सावनेर में 18.84, हिंगना में 17.43 और उमरेड में 24.59 प्रतिशत मतदान रहा है. जैसे जैसे समय बढ़ेगा प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी होगी. कुल मिलाक नागपुर और जिले में 19. 74 प्रतिशत मतदान हुआ है.